मनरेगा के तहत सड़क पटाई और नाला सफाई का कार्य तेज गति से

मनरेगा के तहत सड़क पटाई और नाला सफाई का कार्य तेज गति से
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच-रिसिया ब्लाक के बंगला चक में नाला सफाई और चकरोड़ मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है जिसमे मनरेगा मजदूर जी जान से जुटे है ,जिसका निरीक्षण सुरेश प्रसाद गौतम खंड विकास अधिकारी ने किया है।
रिसिया के बंगाल चक ने दो दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूर खेलावन के खेत से लड्डन के खेत तक नाला सफाई तथा चेतराम के खेत से डामर रोड पुल तक नाला की सफाई करते नजर आए। इसके अलावा ग्राम बरई पारा में मैकू के घर से कलादीन पुरवा के बार्डर तक करीब साढ़े छ सौ मीटर रोड पटाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा किया गया है , यही नहीं निबिया बेगम पुर में भी सड़क पटाई का कार्य मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया गया है ।