मनरेगा घोटाला ग्राम पंचायत सैथवलिया सुटेहरा 2022 का ।।
मनरेगा घोटाला ग्राम पंचायत सैथवलिया सुटेहरा 2022 का ।।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर- विभागीय अधिकारियों के मिली भगत और प्रशासन के लापरवाही के वजह से दोषी पाए जाने वाले :- प्रधान रुबीना खातून (ग्राम पंचायत सैथवलिया सुटेहरा ) असदुल्लाह (ग्राम पंचायत अधिकारी) रमेश चंद्र गुप्ता (तकनीकी सहायक ) के ऊपर नहीं हो रही कार्रवाई । यह लोग ग्राम पंचायत सैथवलिया सुटेहरा, के कार्य :- परशु के खेत से अकबाल के चक तक कच्चा नाला खुदाई , बांध गड़ही की खुदाई का बिना कार्य पूर्ण काराये ही एम ० बी ० कराए जाने में दोषी पाए गए हैं ।।
