मन की बात सुनने के बाद, व्यापारियों को GST सुधारों की जानकारी दी – सांसद आनंद गोंड

मन की बात सुनने के बाद, व्यापारियों को GST सुधारों की जानकारी दी – सांसद आनंद गोंड
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच
रिसिया कस्बे के इंदिरा नगर स्थित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता महेश अग्रवाल के आवास पर रविवार को मन की बात ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ आनन्द कुमार गोंड विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जयसवाल रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 125वे’ मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को सुनने के साथ हुई । मन की बात सुनने के बाद सांसद गोंड ने जीएसटी 2.0 के सुधारों के संबंध में व्यापारियों और दुकानदारो को अवगत कराने के लिए कस्बे में एक पदयात्रा निकाली ।
पदयात्रा के दौरान सांसद गोंड ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के सुधारों से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। और आम आदमी के जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हुआ है। साथ ही व्यापारियों को भी काफी सहुलियत मिली है सांसद द्वारा बूथ अध्यक्ष अनूप शर्मा, जितेंद्र गुप्ता को माला पहनाकर सम्मानित किया।
सांसद ने आगे कहा कि आयात और निर्यात में भी व्यापारियों को आसानी हुई है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने व्यापारियों से अपील की वे उपभोक्ताओं को भी जीएसटी के इन सुधारों के बारे में जानकारी दें। प्रमुख प्रतिनिधि संजय जयसवाल ने कहा
निर्माता खरीदारों को आकर्षित करने के लिए त्योहारों पर बिक्री और प्रचारात्मक ऑफ़र पर ध्यान केंद्रित करते रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान व्यापारी नेता महेश अग्रवाल ने सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर चैयरमेन पति रामू लाल, सरोज कुमार सिंह, प्रेम गोयल, मोनू जयसवाल, वैज नाथ प्रसाद अग्रवाल, अजितंजय भारतीय, संजय चिरानिया, श्रवण मित्तल, अशोक शर्मा, सरोज शर्मा, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।।।