मक्के के खेत में लगी आग, छह बीघा फसल जलकर खाक

मक्के के खेत में लगी आग, छह बीघा फसल जलकर खाक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच
थाना रिसिया के पटना घुसियारी में शाम करीब पांच बजे मक्के खेत में आग लग जाने से छह बीघा में तैयार फसल जलकर खाक हो गई हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार भूल पुरवा केएक किसान द्वारा मक्के की खड़ी फसल की बाली को तोड़कर खेत से हटा दिया गया था,फिर उस किसान ने अपने खेत में आग लगाकर फूंक दिया,जिसकी चपेट में आकरअनुज कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार सिंह पुत्रगण प्रदीप कुमार सिंह, ममता सिंह पत्नी स्व अरुण कुमार सिंह,पिरिन्शी सिंह पुत्री स्व अरुण कुमार सिंह, उर्मिला सिंह पत्नी स्व रामलाल सिंहकी कुल 6 बीघा फसल जल गई है।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू किया,पीड़ितों ने अभी सूचना थाने पर नही दी है।