मकरसंक्रांति के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी

मकरसंक्रांति के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी !!
संतकबीर नगर – मगहर! संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में बुधवार को खिचड़ी के मेले के दूसरे दिन सदगुरु कबीर को श्रद्धालु ने आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान सुबह से ही खिचडी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं कतार में लगे रहे। खिचड़ी के परमपरागत मेले के दूसरे दिन झूले चले तो मेले में दुकानदारी चमकी। ग्राहक दुकानों पर तो झूले पर कतार में लग कर अपने नम्बर की प्रतीक्षा करते रहे।
महान सुफी संत कबीर की निर्वाण स्थली पर परम्परागत खिचड़ी का मेला लगता है। जहां वर्षो से क्षेत्र ही नही गैर प्रांत से भक्तजन आकर आस्था की खिचड़ी चढ़ाते। बुधवार को भी भारी संख्या श्रद्धालुओं ने सदगुरू कबीर को क्षेत्र के लोगो के साथ ही दूर-दराज से आये भक्तो ने आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान समाधि व मजार परिसर भरा रहा और लोग कतार में खड़े होकर प्रतिक्षा करते रहे। इस दौरान पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, मो. असअद, चंदन सैनी, अतुल श्रीवास्तव, नगर पंचायत कर्मचारी अशोक कन्नौजिया, सुनील गुप्ता, प्रदीप पासवान, मोहम्मद अहमद, रामकिशन पासवान, दिनेश गिरी, विकास वर्मा, शाहबाज खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।