मझौरा के किसानों को मिली बड़ी सौगात।

मझौरा के किसानों को मिली बड़ी सौगात।
धनघटा विधायक गणेश चौहान ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- धनघटा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लंबे इंतज़ार के बाद आज बड़ी राहत मिली,विधायक ने किसानों की जरूरतों को महसूस किये इसी क्रम में विधायक गणेश चौहान ने ग्राम मझौरा में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर ट्यूबवेल का शुभारंभ किया।
विधायक गणेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली और गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस ट्यूबवेल के चालू होने से अब किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, फसलें हरी-भरी रहेंगी और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र में सिंचाई के अन्य साधनों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि कोई भी किसान पानी के अभाव में परेशान न हो।
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।