महिला सभासदों ने देखी मिड डे मील के भोजन की गुणवत्ता

महिला सभासदों ने देखी मिड डे मील के भोजन की गुणवत्ता
संतकबीर नगर- शिक्षा खंड खलीलाबाद अंतर्गत नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला शेरपुर में स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में सोमवार को महिला सभासद मोहसिना खातून व नजमुस्सेहर पहुंची। जहां पर विद्यालय में बच्चों को परोसा जाने वाला मिड डे मील के भोजन को जांचा और बच्चों को अपने हाथों से उन्हें परोस कर भोजन की गुणवत्ता को परखा।
शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने तमाम योजनाओं से परिषदीय विद्यालयों को अच्छादित किया है। जिसमें बच्चों को शुद्ध, गरम और ताजा भोजन मिल सके। इसके लिए मिड डे मील योजना को लागू किया। स्वास्थ को ध्यान में रखते प्रति दिन अलग अलग पौष्टिकता से भरपूर भोजन बच्चों को दिया जाता है। सभासद नजमुस्सेहर ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल शेरपुर में भोजन को चेक किया गया। जो मानक के अनुरूप शुद्ध पाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चो के बीच अपने आप को पा कर एक अलग तरह की अनुभूति महसूस किया। एक मां की तरह से बच्चों को भोजन परोस कर खिलाया। इस मौके पर मो.असअद अंसारी, सोहेल अख्तर, मेहदी हसन, संजय दुबे, हिना परवीन, मीना कुमारी दुबे, उषा मिश्रा, उर्मिला यादव, निसार अहमद, योगेंद्र कुमार, नसीम अख्तर, आलोक कुमार, विशाल वर्मा, प्रदीप कुमार पासवान आदि लोग मौजूद रहे।