महिला की हत्या के मामले में अलाकत्ल के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

0

महिला की हत्या के मामले में अलाकत्ल के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता के दौरान दिनांक 28 सितंबर 2025 को गंगा मंझरिया गांव के पास एक महिला की शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का औचक निरीक्षण किया गया।घटना स्थल पर महिला का आधार कार्ड मिला जिससे महिला की पहचान सरिता त्रिपाठी पत्नी राम उजागिर दुबे निवासी मनियरा थाना कोतवाली खलीलाबाद के रूप में पहचान हुई ।
मृतिका के घर वाले के द्वारा महिला की पहचान सरिता त्रिपाठी के रूप में किया गया।
पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों के दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु0 आ0 सं0 880/2025धारा 103(1),238(A) बी एन एस के तहत पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को हत्या की घटना में लिप्त हरिराम गौतम पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम करौता थाना कोतवाली खलीलाबाद को कैलवरी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
हत्यारोपी से जब पुलिस ने पूछ ताछ किया तो अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने ई-रिक्शा से खलीलाबाद शहर कांटे वह अन्य जगहों पर सवारी ढोता हूं।
मैं सरिता त्रिपाठी पत्नी राघवेंद्र दुबे निवासी मनियरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को लगभग 8 से 9 महीने से जानता हुआ पहचानता हूं मैं अपने ई रिक्शा से सरिता त्रिपाठी को मनिहार से खलीलाबाद समय माता मंदिर के पास अक्सर लेकर आता जाता रहता हूं तो कहती है कि मैं महीने महीने करके आपका किराया देती रहूंगी इस तरह से लगभग 5 महीने का किराया बाकी बकाया हो गया था।
जब मैं किराए का पैसा मांगता तो मुझे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देती थी।
दिनांक 27 सितंबर 2025 को समय करीब शाम 3:00 बजे गोकुल स्वीट हाउस के पास मुझे मिली और मुझे कहीं की तुम 2 घंटे बाद अपना काम करके आओ और मुझे घर ले चलकर छोड़ देना उसके बाद मैं करीब शाम को 8:00 गोला बाजार में गया वह मुझको मिला और मुझे कहीं कि मुझे मेरे गांव मनियरा ले चलकर छोड़ दो।
मैं सरिता त्रिपाठी से काफी परेशान हो गया था इसलिए इसका काम तमाम कर देना ही सही लगा। जिससे इससे छुटकारा मिल जाएगा।
अभियुक्त ने बताया कि बहाना करके उसे कहा कि मेरी ई रिक्शा की बैटरी डिस्चार्ज है आप मेरे साथ रूम पर स्टेशन पुरवा कैलवरी स्कूल के पीछे चलिए मैं अपना ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर लूं तब मैं आपको आपके घर छोडूंगा उसके बाद मैं सरिता त्रिपाठी को अपने कमरे पर लेकर गया मेरे रूम के बाहर एक तख्ता था जिस पर उसे आराम करने के लिए कह दिया और मैं अपने रूम के अंदर जाकर बैठ गया।
लगभग ढाई से तीन बजे रात को सरिता जाग गई तो मेरे कमरे के दरवाजे को खोलने लगी तब मैंने पूछा क्या बात है इसके बाद मुझसे बात विवाद करने लगी तब मैं कमरे में पड़ी ईट को लेकर जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर दो से तीन बार मारा और वह तुरंत जमीन पर गिर गई उसके बाद मैंने देखा उसकी मृत्यु हो चुकी है तब मैं ई-रिक्शा पर अकेले सरिता की लाश को लादकर गंगा मंझरिया गांव के नहर के किनारे सुनसान जगह देखकर ले जाकर फेंक दिया और अपने कमरे पर वापस जाकर जहां खून गिरा था उसको पानी से धूल दिया और ईट जिस से महिला के सिर पर मारा था उसे भी धूल कर कमरे में रख दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की घर की तलाशी लेने पर हत्या में युक्त अल कत्ल ईद का टुकड़ा भी बरामद किया तथा एक ई रिक्शा गाड़ी नंबर UP 58 AT 5926 तथा मृतका की POCO मोबाइल तथा अभियुक्त के पास से एक अदद सैमसंग मोबाइल एवं एक अदद निर्वाचन कार्ड बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...