महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने 05 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने 05 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 15 अक्टूबर। मा. उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग अपर्णा यादव ने महिला चिकित्सालय परिसर विकास खण्ड हुजूरपुर, रिसिया, महसी, कैसरगंज व फखरपुर के लिए 05 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हंस फाउण्डेशन की ओर से संचालित होने वाली एम्बुलेन्स चिकित्सकों व पैरा मेडिकल तथा विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों से आच्छादित एम्बुलेन्स ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आवश्यकतानुसार मरीज़ों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. डाॅ. संजय खत्री, सीएमएस डाॅ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, हंस फाउण्डेशन के ओ-आर्डिनेटर अम्बुज सिंह व डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।