महाराजा सुहेलदेव परअभद्र टिप्पणी के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन

Oplus_16908288
महाराजा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर कानूनी कार्रवाई किए जाने के संबंध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य!
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर पर महाराजा सुहेलदेव राजभर के विरुद्ध घोर निंदनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा इस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी संत कबीर नगर तथा पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को लिखित ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया।
आपको बताते चले की सोशल मीडिया एवं टीवी चैनलों पर प्रसारित हुए समाचारों के माध्यम से AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर पर घोर निंदनीय तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक रूप से बयान दिया गया कि सुहेलदेव एक लुटेरे थे और उन्होंने भारतीयों पर जुर्म तथा अत्याचार किया था। इस पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्रा राजभर की अध्यक्षता में पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध द्वारा मीडिया को बताया कि AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली नहीं जानबूझकर आपत्तिजनक बयान सार्वजनिक रूप से लोगों के मध्य दिया जिससे कि लोगों के बीच में गलत संदेश जाए जो की पूर्णता गलत है और इतिहास में दर्ज तथ्यों के विपरीत भी है । और शौकत अली को हिंदुस्तान में रहकर यह अधिकार किसने दिया कि हिंदुस्तान के महापुरुषों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गलत टिप्पणी करें। महाराजा सुहेलदेव के बारे में विवादित बयान देने पर हमारे पार्टी के द्वारा जिलाधिकारी महोदय से उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है। रामानंद बौद्ध ने यह भी कहा कि अगर शौकत अली के ऊपर कार्रवाई नहीं किया गया तो आने वाले समय में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। शौकत अली का उक्त कृत्य और बयान समाज को तोड़ने वाला तथा देश के दुश्मनों का महिमा मंडन करने वाला देश के गौरवशाली इतिहास और हिंदू महापुरुषों का अपमान करने वाला भी है। शौकत अली द्वारा ऐसा घोर आपत्तिजनक बयान देकर देश- प्रदेश में कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश किया गया है।