बहराइच – विस्फोटक पदार्थ के दगने से फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ा बालक

Oplus_16908288
विस्फोटक पदार्थ के दगने से फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ा बालक !
रिसिया में विस्फोटक पदार्थ के दगने से बालक घायल
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच –
रिसिया कस्बे में एक बड़ी घटना घटी है। इंदिरा नगर में एक पटाखा व्यवसायी के घर दुकान पर पटाखा ले जाते समय विस्फोट हो गया। इस घटना में एक युवक दूर उछलकर गिर गया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।”
घटना सोमवार शाम 4:20 बजे की है। अमन गर्ग के आवास पर विस्फोटक पदार्थ के दगने से एक बालक की हालत गंभीर है। अमन गर्ग कस्बे के रेलवेकर परिसर के निकट पटाखा बाजार में दीपावली पर पटाखा की दुकान चला रहे हैं।घटना में दो युवक घायल हुए हैं। एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरे युवक का इलाज सीएचसी रिसिया में चल रहा है।”
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करुणाकर पाण्डेय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को रिसिया सीएचसी में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।रिसिया में विस्फोटक पदार्थ के दगने से बालक घायल होने की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे।”