महंथ राजू दास के अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी (अधिवक्ता संघ) ने ADM को सौंपा ज्ञापन!

महंथ राजू दास के अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी (अधिवक्ता संघ) ने ADM को सौंपा ज्ञापन!
अभियोग दर्ज कराने का किया मांग!
रिपोर्ट- योगेन्द्र कुमार
संत कबीर नगर –आज दिनांक: 23-01-2025 को समाजवादी अधिवक्ता सभा ने विजय कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय संत कबीर नगर में ADM को ज्ञापन सौंपते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्व0 मुलायम सिंह यादव जी के उपर दिनांक:- 21-01-2025 को अयोध्या के महंथ राजू दास द्वारा हनुमानगढ़ के सोसल मीडिया अकाउंट से अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करने से नाराज़, आस्थावान समर्थकों की भावनाओं पर काफी ठेस तथा आघात पहुंचा है जिससे समाज में आशांति तथा अराजकता का माहौल बनाने का कार्य राजू दास ने किया है,इसी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा संत कबीर नगर के अधिवक्ता गण एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से महंथ राजू दास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने की मांग किया।।