महात्मा गांधी कृषक माध्यमिक विद्यालय के 14 बीघा भूमि पर हेडमास्टर व विद्यालय प्रबन्धक द्वारा की जा रही जबरन खेती

महात्मा गांधी कृषक माध्यमिक विद्यालय के 14 बीघा भूमि पर हेडमास्टर व विद्यालय प्रबन्धक द्वारा की जा रही जबरन खेती !
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 24 मई 2025 को प्रार्थी ग्राम पंचायत रीडीहा राजस्व ग्राम केनौना बुधिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर का निवासी है।
प्रार्थी के ग्राम में गाटा संख्या 207 महात्मा गान्धी कृषक माध्यमिक विद्यालय के नाम से भूमि है उस पर अनाधिकृत रूप से हेडमास्टर व विद्यालय के प्रबन्धक कब्जा करके जुताई-बुआई करते है और निजी कार्य में उपभोग करते है । जिसकी शिकायत माननीय मण्डलायुक्त महोदय व जिलाधिकारी महोदय संत कबीर नगर को दिया था जिसकी जानकारी होने पर विद्यालय के प्रबन्धक व हेड मास्टर प्रार्थी के जान-माल की धमकी दे रहे है और कह रहे है कि किसी के कहने से कब्जा नहीं हटायेंगे। गाटा संख्या 207 रक्बा 1.5490 हे0 के बावत आदेशित कर दिया जावे कि अवैध कब्जा हटा ले और उसकी जुताई बुआई न करें तथा हेड मास्टर व प्रबन्धक के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करें। जिससे प्रार्थी के जान-माल की सुरक्षा हो सके।
उपरोक्त वर्णित व्यक्तियो के विरूद्ध गाटा संख्या 207 पर अवैध कब्जा के बावत कानूनी कार्यवाही करे तथा प्रार्थी के जान-माल की सुरक्षा हेतु प्रबन्धक व हेड मास्टर के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें।