मैजिक व बाइक की आमने सामने हुई भिड़न्त ,2 की मौत 1 गंभीर

मैजिक व बाइक की आमने सामने हुई भिड़न्त ,2 की मौत 1 गंभीर !
मॉ-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत, पिता रेफर !
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे मैजिक व बाइक की जोरदार भिड़न्त हो गई। भिड़न्त इतनी तेज थी कि मॉ-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने 108 की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गॉव निवासी 35 वर्षिय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी जो अपने पिता तुलसीराम 60 व मॉ कर्मा देवी 55 को एक बाइक पर बिठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहा था। पिन्टू के मॉ को लकवा मारा था जिसके इलाज हेतु बस्ती जा रहा था। अभी ये तीनों कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक जिस पर ल्यूमिनस की बैटरी व सोलर लोड था से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बेटे पिंटू व इसकी मां कर्मा देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुँच कर तीनो को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुट गई हैं। मृतक पिंटू अपने दो भाइयों में छोटा था जो बाहर रह कर बढईगीरी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही गांव के व अगल-बगल के रर्र-रिश्तेदार सैंकड़ों की तादात में घटना स्थल पहुंच गये। घटना की जानकारी लेने के वाद सभी जिला अस्पताल की ओर भागें। पिंटू के एक बेटा 11 वर्ष व एक बेटी 8 वर्ष की है। बेटा कक्षा 6 में तथा बेटी कक्षा 4 में पढ़ती हैं।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल भिंजवा दिया गया हैं। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली हैं। दोनों के वाहन पुलिस अभिरक्षा में थाने पर लाया गया हैं।