मगहर में युवा दौड़ा रहे तेज रफ्तार भीड़ में मोडीफाई बाईक,
मगहर में युवा दौड़ा रहे तेज रफ्तार भीड़ में मोडीफाई बाईक
मगहर।नगर में नवयुवक तेज रफ्तार मोडीफाई व रेसर बाईक बेखौफ दौड़ा रहे है। जिससे हर समय डर बना रहता है। ये युवा आबादी और भीड़ के बीच चलती बाईक पर अपनी जान को खतरे में डालते हुए स्टंट दिखाते हैं। इन पर रोक न लगाने के कारण ये बाईक चालक बेलगाम हो गये है। इन्हे जब को समझाने का प्रयास करता है तो उन्हे धमकी देने में जरा भी नहीं हिचकते है। इन से आजिज नगर के सम्भ्रांत ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है।
नगर पंचायत के कुछ मनबढ़ किस्म के युवक बाइक का साइलेंसर और पुरानी मोटरसाइकिल की हेड लाइट एवं मेडगार्ड को निकाल कर तेज रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। जो दूसरो के लिए मुसीबत बन रहे है। हालत यह है कि ये मनबढ़ युवक नगर में स्थित स्कूलों व कोचिंग सेंटरों में पढ़ाई के समय बिना साइलेंसर के बाइक तेज रफ्तार एवं तेज आवाज के साथ गाड़ी को बाजार से काजीपुर चैराहा होते हुए इंटर कालेज गांधी आश्रम चौराहे तक जाते हैं। इसी जगह कई राउंड बाइक को सड़क पर दौड़ाते हैं। जिससे राहगीरों तथा आस पास के लोगों में भय बना रहता है। कभी भी उनकी बाइक से कोई बच्चा,बृद्ध अथवा विद्यार्थी टकरा कर चुटहिल हो सकते हैं। गुरुवार को गांधी आश्रम चौराहा निवासी सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर रामकिशुन ने बताया कि स्टंट दिखाने वाले युवक को रोका। उसके बाद उस युवक से बाइक में साइलेंसर लगाने और धीमा रफ्तार से चलाने की बात है। इस युवक ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना हो कर देना। इससे वह और उनका परिवार दहशत में आ गया है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। जिससे मनबढ़ युवको पर लगाम लग सके।
