मगहर में निकला अजगर सांप, साहसी युवको ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा
मगहर में निकला अजगर सांप, साहसी युवको ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा!
संत कबीर नगर- मगहर । मगहर कस्बे के साहसी नवयुवकों ने अजगर सांप को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया। जो गुरुवार की देर रात मोहनलापुर निवासी अवधेश श्रीवास्तव के हाते में दिखा था। इसे लेकर आस-पास के लोग दहशत में आ गये थे। शुक्रवार को सांप के पकड़े जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार की सुबह सभासद अवधेश सिंह नगर पंचायत की मेटकी लेकर चालक अशोक सिंह के साथ हाते में झाड़ झंझाड़ को साफ कराने में जुट गये। इसी दौरान अजगर दिखा और लोगो ने उसपर नजर रखने के साथ ही वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। इस दौरान भारी भीड़ जुट गई। विभाग के आने में देरी और सांप के भागता देख मौके पर मौजूद साहसी युवक प्रदीप निषाद, ध्रुप निषाद, अमर निषाद और रोहित निषाद आगे आये और सांप को हाते से बाहर निकाल कर सड़क पर ले आये। इस दौरान उसे बोरे में डालने लगे काफी प्रयास के बाद सांप का बोरे में बंद करने में ये युवक सफल हुए। जिसे किनारे रख दिया। सूचना के घंटों इंतजार के बाद पहंचे सांप विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया। नगर में निकला अजगर कौतुहल का विषय बना रहा।
