मगहर में गिरी आकाशीय बिजली, कोई हताहत नहीं

*मगहर में गिरी आकाशीय बिजली, कोई हताहत नहीं*
*संतकबीर नगर-मगहर*बुधवार की भोर में हुई गरज के साथ मुसलाधार बारिश हुई। इस दौरान मगहर कस्बे में दो जगहों पर ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे कोई हताहत या जनहानि नहीं हुई। लेकिन लोग दहशत में आ गये।
नगर पंचायत मगहर के अंजान शहीद में सराय मस्जिद के पास और चुड़ी फरोश में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे एकाएक उजाला हो गया और आग की लपटे निकलने लगी। बुधवार को भोर में अचानक शुरू तड़क भड़क से लोग दहशत में आ गये और छोटे बच्चे अधिक खौफजदा हो गये। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। इसके अलावा शेरपुर रेहरवा में गौसिया मस्जिद के निकट विद्युत पोल गिर गया। जिसके कारण लगभग पूरे दिन बिजली गायब रही। इसे कस्बे के जागरूक नवजवानों की मदद से ठीक कराया गया।