मध्यान भोजन योजना हेतु सरकारी धन के दुरुपयोग होने की आशंका।
मध्यान भोजन योजना हेतु सरकारी धन के दुरुपयोग होने की आशंका।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक:2 अप्रैल 2025, श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंगपार खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर में प्रार्थिनी संगीता शर्मा पत्नी इंद्रनाथ शर्मा ग्राम देवरिया थाना तहसील सहजनवा जनपद गोरखपुर और उपरोक्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का संयुक्त खाता बड़ौदा यूपी बैंक शाखा तामेश्वर नाथ में है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के भोजन हेतु सरकारी धन उक्त खाते में प्रति माह आता है प्रार्थिनी में आरोप लगाया है कि लगभग तीन-चार माह पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने कार्यालय में बुलाकर डरा धमका कर तथा अपशब्य भाषा का प्रयोग करते हुए उक्त खाते पर जारी 25 पन्ने का चेक बुक पर हस्ताक्षर कर लिए जिससे प्राथर्नी को आशंका है कि संयुक्त चेक बुक का गलत प्रयोग होने की प्रबल संभावना है खाते से धन कभी भी निकाला जा सकता है या निकल गया होगा इसके बाबत प्राथर्नी दिनांक 8.3.2025 को थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को प्रार्थना पत्र दे चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आहत प्राथर्नी संगीता शर्मा ने पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से न्याय की गुहार लगाई।
