मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात जवान की मौत

गोरखपुर/ब्रेकिंग्
मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात जवान की मौत
पीपीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव का युवक मिथिलेश यादव मध्यप्रदेश पुलिस में उज्जैन में तैनात था।
शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जवान की मौत की सूचना पाकर जहां परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पुलिस जवान की राप्ती नदी के सिसईघाट पर दाह-संस्कार किया गया है।
राजाबारी गांव निवासी आत्माराम यादव का 32 वर्षीय पुत्र मिथिलेश यादव 10 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती उज्जैन जिले में थी जहां शुक्रवार शाम को उसकी हालत ड्यूटी के दौरान बिगड़ी और अस्पताल जाते समय मौत हो गई। इस घटना की सूचना जब परिजनों को मिला तो कोहराम मच गया शनिवार को शव जब गांव पहुचा तों पूरे गांव में मातम था। दाह-संस्कार राप्ती के सीसईघाट पर किया गया है। 9 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी एक बेटा है।