मारुति इको व बाइक के बीच टक्कर, मां-बेटे की मौत !

0

मारुति इको व बाइक के बीच टक्कर, मां-बेटे की मौत !

धनघटा थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव के निकट राम जानकी मार्ग पर हुआ हादसा !

मृतक मां-बेटे गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के रहने वाले थे !

धनघटा- संतकबीर नगर !

धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही रिश्तेदारी से गुरुवार को दोपहर बाद बाइक से घर लौट रहे मां-बेटे की राम जानकी मार्ग पर प्रसादपुर गांव के निकट मारुति eco की आमने – सामने की टक्कर में मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि बाइक पर बैठे मां-बेटे 10 फुट ऊपर जाकर सड़क पर गिर गए। मारुति इको अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार मां-बेटे को निकट के सीएचसी हैंसर पहुंचाया। जहां डक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मारुति चालक को डक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतको की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचित किया। मृतक मां-बेटे गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना अंतर्गत ग्राम एकडंगा के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थान्तर्गत ग्राम एकडंगा निवासी 30 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र राम पलट अपनी माता 55 वर्षीय राधिका को लेकर बुधवार को धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही में मामा के घर आया हुआ था। मामा के घर जन्मदिन की पार्टी थी। गुरुवार को दोपहर बाद मां-बेटे बाइक द्वारा घर लौट रहे थे , अभी वह धनघटा चौराहे से 2 किलोमीटर दूर प्रसादपुर गांव के निकट पहुंचे थे तभी सामने से धनघटा की तरफ जा रही तेज रफ्तार मारुति इको ने बाइक को सीधी टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण था कि बाइक पर बैठे मां-बेटे 10 फुट ऊपर तक पहुंच गए। मारुति अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गढ्ढे में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ धनघटा राम कृष्ण मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से मां-बेटे को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया। जहां डक्टरों ने जांच के बाद मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मारुति चालक को डक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मारुति चालक श्याम पुत्र राजेंद्र गोरखपुर जनपद के खजनी थान्तर्गत ग्राम धबौली जबालपुर का निवासी है। मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से शिनाख्त हुई। पुलिस ने मोबाइल द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल से थाने लायी। लगभग कुछ देर बाद मृतक के परिजन थाने पर पहुंच गए। शवो को देखकर परिजन विलख पड़े। बताया जाता है कि मृतक हरिश्चंद की शादी दो माह पूर्व हुई थी। थाना परिसर में परिजनों के अलावा सगे संबंधियों की भीड़ लग गयी। पुलिस ने घटना में छतिग्रस्त बाइक व मारुति को थाने लायी।

चार भाइयों में सबसे बड़ा था हरिश्चंद्र !

धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही में बुधवार को ननिहाल में अपनी मां के साथ जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आए हरिश्चंद्र चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता राम पलट की पूर्व में मौत हो चुकी थी। माँ राधिका अपने चार बेटों की परवरिश की जिम्मेदारी संभाल रही थी। थाने पर मौजूद माँ व बड़े भाई का शव देख तीन भाइयों का कलेजा मुंह को आ गया। छोटे भाइयों की आँखों से निकल रहे आंसू देख माहौल गमगीन हो गया। थाना परिसर में चीख पुकार मच गई। हरिश्चंद्र की शादी पिछले माह पांच जून को हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक धनघटा राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि शवो का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना में छतिग्रस्त बाइक व मारुति एको को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...