मारिशश देश के विदेशी मेहमानों ने देखी संतकबीर की निर्वाण स्थली

मारिशश देश के विदेशी मेहमानों ने देखी संतकबीर की निर्वाण स्थली !!
संतकबीर नगर- मगहर!! सद्गुरु कबीर स्थली मगहर के कबीर चौरा परिसर स्थित सूफी संतकबीर की समाधि व मजार का गुरुवार को मारिशश देश के विदेशी पर्यटकों ने निर्वाण स्थली पहुंचे। इस दौरान आये परिवार के राजरानी गोबिन, पर्मावती गोबिन और तारामती गोबिन कबीर चौरा पहुंचकर कबीर की समाधि व मजार का दर्शन दर्शन कर मत्था टेका साथ ही कबीर की गुफा भी देखी। सन्त अरविंद दास शास्त्री ने उन्हें कबीर से जुड़ी बातों के साथ साथ पर्यटकों के लिये बने विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
राजरानी गोबिन ने कहा कि यह बहुत पीसफुल पैलेस है। कबीर साहेब ने पूरे विश्व को प्रेम, अहिँसा और आपसी मेलजोल का संदेश दिया है। कबीर के लिखे एक एक शब्द हमें दर्श देते नजर आते हैं। आज विश्व मे जो अशांति ऐसे में कबीर साहेब की वाणी की सार्थकता बढ़ जाती है। कबीर साहेब ने मानवता की बात कही है। उन्होने कहा संतकबीर जीवन भर बाह्यआडम्बरों, जात पात का प्रबल विरोध किया था। वह निडर होकर बेबाकी से अपनी बातों को कहते थे। इस दौरान सन्त अरविंद दास शास्त्री, पुजारी वैद्य रामसरन दास, सन्त विनोद दास आदि लोग मौजूद रहे।