मारपीट कर अश्लील हरकत करने के सात आरोपियों के विरुद्ध केस

0

मारपीट कर अश्लील हरकत करने के सात आरोपियों के विरुद्ध केस

बखिरा , संत कबीर नगर । मारपीट कर अश्लील हरकत करने के सात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया । मामला थानाक्षेत्र के मोहल्ला परतिया वार्ड नम्बर 6 नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा का है । थाना समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा कायम करके पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है ।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के चाचा ने प्रार्थना पत्र दिया । उनका आरोप है कि दिनांक 27 जून 2025 को साढ़े नौ बजे उनके बड़े भाई की पुत्री पुराने मकान से नए मकान पर जा रही थी । रास्ते में टैम्पू खड़ा था । टैम्पू में आलोक पुत्र रविन्द्र , छोटू पुत्र नीनक व मोनू पुत्र लालमन निवासी परतिया उसका हाथ पकड़कर टैम्पू में खींचने लगे । वह चिल्लाकर भागकर घर आ करके बताई । रविन्द्र के घर उलाहना देने गए तो रविन्द्र के ललकारने पर सोनू , बम्बू व संदीप पुत्र रविन्द्र तथा मनीष पुत्र सुग्रीव लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दिए । घायल विकास व मीरा देवी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हैं । पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा कायम कर लिया गया है । आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रचलित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...