माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन: मध्यम संख्या में जायरीन पहुँचे आस्ताने गाज़ी

माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन: मध्यम संख्या में जायरीन पहुँचे आस्ताने गाज़ी
सुरक्षा कारणों से जेठ मेला 2025 पर रोक बरकरार
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
बहराइच: माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए, दरगाह शरीफ में मध्यम संख्या में जायरीन पहुँचने लगे हैं।
व्यवस्थित और सुरक्षित माहौल
दरगाह शरीफ में जायरीन की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जायरीन की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, जिससे जायरीन दरगाह शरीफ में अपनी धार्मिक भावनाओं को व्यक्त कर सकें माननीय हाइकोर्ट ने मजार शरीफ पर कम तादाद में जियारत की इजाजत दी है परंतु मेला मनोरंजन अनावश्यक भीड़ पर रोक बरकरार है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मी भी लगातार कड़ी मेहनत कर अपनी ड्यूटी अंजाम दे रहे है। दरगाह प्रबंधन ने भी कहा था कोर्ट का निर्णय हमें मंजूर होगा,
अधिकारियों ने बताया कि वे जायरीन की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
दरगाह शरीफ के अधिकारियों की अपील
दरगाह शरीफ के अधिकारियों ने जायरीन से अपील की है कि वे दरगाह शरीफ में शांति और सौहार्द बनाए रखें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों ने बताया कि वे जायरीन की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
दरगाह शरीफ में जियारत की नियत से आए किसी प्रकार का निशान पलंगपीढ़ी भीड़ आदि के साथ आने से बचे।