मानक की अनदेखी कर नाला निर्माण का आरोप !!

मानक की अनदेखी कर नाला निर्माण का आरोप !!
संतकबीर नगर- मगहर! नगर पंचायत मगहर के सुती मिल गेट के निकट से पुलिया तक बन रहे सीसी नाले के निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर मोहल्ले के लोगो में रोष है। मोहल्लेवासी रियाज अहमद, मेराज अहमद, सनाउर्रहमान, जियाउर्रहमान, फिरोज आलम, नसीम अहमद ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए उनके दरवाजे के सामने से नाला बन रहा है। जिसमें मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरिया के बीच की दूरी मानक के वितरीत है तो बेड में नाम मात्र के गिट्टी डाली जा रही है। इसका अलावा रिटर्निंग वाल की दीवार की मोटाई व गहराई और चौड़ाई भी मानक को पूरा नही कर रहा है। मजे की बात यह है कि नाले के बीच में पड़ रहे विद्युत पोल को भी ठेकेदार हटाना मुनासिब नहीं समझ रहे है। जो नाले की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहा है। उन्होंने नगर के जिम्मेदारों से हस्ताक्षेप कर गुणवत्तापूर्ण नाला निर्माण कराने की मांग की है। जिससे जल निकासी के लिए बन रहे नाला का बनना सार्थक साबित हो सके।