मा0 प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्ययोजना की की गई समीक्षा

0

मा0 प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्ययोजना की की गई समीक्षा !

मा0 मंत्री जी ने मा0 विधायकगण द्वारा प्रस्तावित कार्यों/सड़कों को कार्ययोजना में शामिल करने के दिए निर्देश।*

जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों की अविलंब मरम्मत एवं निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्तापरक ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए – मा0 मंत्री जी।*

*संत कबीर नगर – मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्ययोजना की समीक्षा डाक बंगले में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ किया। इस अवसर पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, मा0 विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंटू राय, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य योजना की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बाईपास योजना मे -02 कार्य, CRIF योजना मे -01 कार्य, अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण योजना अंतर्गत -14 कार्य, धर्मार्थ योजना अंतर्गत में मार्गो का चौड़ीकरण योजनाअंतर्गत -08 कार्य, नाबार्ड योजना अंतर्गत नव निर्माण -16 कार्य, पंडित दीन दयाल योजना नव निर्माण -08 कार्य, राज्य योजना अंतर्गत नव निर्माण -125 कार्य, कृषि विपरण योजना अंतर्गत -10 कार्य, लघु सेतु -18, दीर्घ सेतु -03 कार्य एवं सामान्य मरम्मत हेतु -128 तथा विशेष मरम्मत हेतु -90 कार्यों को कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है।
मा0 मंत्री जी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी सड़क क्षतिग्रस्त हो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाते समय स्थानीय मा0 विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रस्तावित कार्यों/सड़कों को कार्ययोजना में अवश्य शामिल किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर0के0 पांडेय, सहायक अभियंता विमल कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...