लूट/मारपीट व चोरी के मामले में 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

लूट/मारपीट व चोरी के मामले में 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संतकबीरनगर – आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को थाना मेंहदावल पर लूट/मारपीट व चोरी के मामलें में वाँछित शेष 01 अभियुक्त नाम पता मनीष निषाद पुत्र रामकिशोर निवासी सोनबरसा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को सोनवरसा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया
दिनांक 23.05.2025 को वादी श्री विजय कुमार चौरसिया पुत्र प्रहलाद चौरसिया निवासी ट्यूवेल कालोनी खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनांक 22.05.2025 को अज्ञात चोर द्वारा नवदरी मेंहदावल में स्थित मार्बल, टाइल्स और ग्रेनाइट की दुकान के काउंटर से 80,000 रुपया व सीसीटीवी कैमरा, हार्ड डिस्क, टीवी सेटअप बाक्स, वाईफाई गायब करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 199/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 24.06.2025 को वादी श्री रामकेश यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी डडिया कला थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनांक 07.06.2025 को 09 लोगों द्वारा घलनिया पुल के पास मारपीट कर 35 साड़ी छीन लिये, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 255/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/309(4),317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व में दिनांक 25.06.2025 को 05 अभियुक्तगण नाम पता 01. सहवाग उर्फ भोलू निषाद पुत्र सरदार निषाद निवासी सई लंगड़ी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।, 02. विकास साहनी उर्फ लक्की पुत्र सुभाग निवासी सोनवरसा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।, 03. शिवा पासवान पुत्र श्रीराम निवासी नौवदरी थाना मेंहदावल संतकबीरनगर ।, 04. दिलीप निषाद पुत्र जोखू निषाद निवासी तुलसीपुर थाना मेंहदावल संतकबीरनगर को रोडवेज मेंहदावल तथा 05. करन निषाद पुत्र जिलाजीत निवासी धौरापार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को चोरी के सामानों व नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया था ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
उ0नि0 श्री ददन राय, का0 अभिनन्दन गौड़, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 गोविन्द यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...