लेखपाल को बंधक बनाने और सरकारी अभिलेख छीनने के आरोप मे 4 पर केस दर्ज
लेखपाल को बंधक बनाने और सरकारी अभिलेख छीनने के आरोप मे 4 पर केस दर्ज
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाई 1 घण्टे से बंधक लेखपाल की जान
संत कबीर नगर-बखिरा । लेखपाल को बंधक बना करके मारपीट करके सरकारी अभिलेख छीन लेने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया । आरोपी अमन उर्फ अमरनाथ , राहुल उर्फ अमरेन्द्र , वेद प्रकाश पांडेय व अमन उर्फ विपिन पर मेंहदावल तहसील में नियुक्त लेखपाल द्वारा स्थलीय जांच करने के दौरान लाठी डंडे से मारपीट करके नक्शा खसरा छीन लेने , प्रार्थना पत्र फाड़ देने तथा बंधक बनाकर जान से मारने का आरोप लगाया है । लेखपाल के साथ मारपीट किए जाने की घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा ।
संत कबीर नगर- बखिरा थानांतर्गत दिनांक 15 अप्रैल 2025 को कुछ लोगों द्वारा लेखपाल को बंधक बनाने तथा मारपीट करके सरकारी अभिलेख छीन लेने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया । पीड़ित लेखपाल द्वारा आरोपी अमन उर्फ अमरनाथ , राहुल उर्फ अमरेन्द्र , वेद प्रकाश पांडेय व अमन उर्फ विपिन पर मेंहदावल तहसील में नियुक्त लेखपाल द्वारा स्थलीय जांच करने के दौरान लाठी डंडे से मारने पीटने व नक्शा खसरा छीन लेने , प्रार्थना पत्र फाड़ देने तथा बंधक बनाकर जान से मारने का आरोप लगाया।
लेखपाल के साथ मारपीट किए जाने की घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा ।
थानाध्यक्ष बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में लेखपाल आशुतोष कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया है , उनका आरोप है कि वह हल्का नम्बर 27 राजस्व निरीक्षक क्षेत्र बौरब्यास तहसील मेंहदावल में लेखपाल के पद पर नियुक्त हैं । संतोष पाण्डेय निवासी ग्राम पुरैना थाना बखिरा के प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल के आदेश पर स्थलीय जांच हेतु मंगलवार को पुरैना गांव गए थे । जांच के दौरान अमन उर्फ अमरनाथ व राहुल उर्फ अमरेन्द्र पुत्रगण वेद प्रकाश पाण्डेय , वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र रामसुधि व अमन उर्फ विपिन पुत्र सच्चिदानन्द उन्हें घेर लिए और गाली देते हुए लाठी डण्डा से मारने लगे । आरोपियों ने सरकारी अभिलेख खसरा व नक्शा छीन लिया तथा आईजीआरएस का प्रार्थना पत्र फाड़ दिया । आरोपीगण जान से मारने की नीयत से गांव के बाहर बाग में खींच ले गए और बुरी तरह से मारेपीटे तथा ऊंगली तोड़ने का प्रयास किए । आरोपियों ने एक घंटे तक बंधक बनाए रखा । किसी तरह से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया । थानाध्यक्ष ने बताया कि लेखपाल का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है । सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी ।लेखपाल को बंधक बनाने तथा सरकारी अभिलेख छीनने पर 4आरोपियों पर केस कर जांच किया जा रहा है।
