लायंस क्लब ने अधिष्ठापन समारोह का किया आयोजन

0

*_लायंस क्लब ने अधिष्ठापन समारोह का किया आयोजन_*

*_नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ_*

*_रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*

*_आज का भारत लाइव_*

सुमित टेकड़ीवाल अध्यक्ष, मनोज बंसल सचिव व कोषाध्यक्ष हुए अरुण अग्रवालदीपावली उत्सव के साथ मिट्टी के दिए जलाकर मनाई गई दीवाली,जमकर की गई आतिशबाजीबहराइच। लायंस क्लब बहराइच सिटी द्वारा शनिवार को अधिष्ठापन समारोह व दीपावली उत्सव कार्यक्रम चेयरपर्सन श्याम करण टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में शहर के विनायक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए लायन्स इंटरनेशनल के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम व मुख्यातिथि लायन आर सी मिश्रा ने कहा कि लायंस के साथ ही लायनेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए लायनेस की क्षमता को समझाया। उन्होंने कहा कि लायनेस संगठन विकास के माध्यम से क्लब को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। उन्होंने अपील की कि संगठन में महिलाओं की भूमिका अग्रणी रहे,महिलाओं को भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन परमजीत सिंह ने कहा कि आप सभी के सहयोग से लायन्स क्लब सेवा के क्षेत्र में स्वास्थ्य गतिविधियों के साथ ही पीड़ित मानव सेवा के ठोस कार्य और गतिशीलता के साथ आगे बढ़ रहा है।एमजेएफ लायन सुमित गोयल ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा एवं कार्यो को विस्तार से बताया एवं नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।मुख्य वक्ता एम जे एफ लायन के एस लूथरा ने लायंस क्लब समाज के लिए समर्पित है।उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील टेकड़ीवाल, सचिव लायन मनोज बंसल एवं कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल अन्नू तथा नए सदस्यों को संस्था पिन एवं कार्यभार वितरित किया। कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन मुकेश जैन,पीएमजेफ लायन तेजेंद्र पाल सिंह,पीएमजेएफ लायन विशाल सिन्हा,पीएमजेएफ लायन बी एम श्रीवास्तव,लायन सुधा टेकड़ीवाल,पीएमजेएफ लायन कमल शेखर,एमओसी एमजेएफ लायन विनोद अग्रवाल,लायन मनीषा खन्ना की गरिमामयी मौजूदगी में हुए सफल आयोजन के लिए कंट्रोलर लॉयन सन्तोष अग्रवाल,लायन आदर्श अग्रवाल लॉयन अजय अग्रवाल एवं अन्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में क्लब मेम्बरों ने जमकर आतिशबाजी की और मिट्टी के दिये जलाकर दीपावली मनाई। समारोह में लायन मनीष पोद्दार, हेमंत मिश्रा,सचिन श्रीवास्तव, शंकर अग्रवाल, जितेन्द्र दीक्षित, अंशुमान,वेदांत श्रीवास्तव सहित लायन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...