लाठी-डंडो से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।

लाठी-डंडो से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।
परिजनो ने दी कोतवाली खलीलाबाद मे तहरीर !
मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ की जायेगी उचित कार्रवाही – SP संतकबीर नगर !
संत कबीर नगर –
एक युवक का कुछ लड़को द्वारा लाठी डंडो से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक एक दूसरे युवक को डंडे से पिटाई कर रहा है। उसके साथ खड़े कई लोग वीडियो बना रहे हैं।
और मारने पीटने को उत्तेजित कर रहे हैं। युवक को मारने वाले शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट कर वायरल कर दिया ,
इस वायरल वीडियो में युवक माफी मांग रहा है लेकिन लाठी- डंडे से पीटने वाला युवक लगातार उसकी पिटाई कर रहा है।
पिटाई के बाद जान बचाकर निकला युवक जैसे तैसे घर पहुंचा और पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों से बताया , परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के सदर कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक का बताया जा रहा है ।
बखिरा थाना क्षेत्र निवासी घायल के परिजन ने सदर कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा पुत्र खलीलाबाद में एक इण्टरमिडिएट कालेज का छात्र हैं , दिनांक.21जुलाई 2025 को लगभग 12ः00 बजे दिन में स्कूल से घर के लिये पैदल निकला था , कि जैसे ही इण्टर कालेज के सामने गेट के सामने पहुंच तभी हिमांशु यादव पुत्र रामचन्द्र यादव ग्राम बड़गो, थाना.सदर कोतवाली खलीलाबाद जिला.संत कबीर नगर द्वारा मोटर सायकिल पर बैठा लिया और कोतवाली क्षेत्र के पटखौली बड़गो गांव के बीच एक सुनसान नवनिर्मित मकान पर लाया जहां पर चार.पांच लोग नाम-पता अज्ञात मिले और मुझे बन्धक बनाकर लाठी- डण्डा से मारने.पीटने लगे और हमारा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया । मारने पीटने की वजह क्या रही यह पता नहीं चल पाया है !
यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
पूरे मामले में सदर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है ,इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।