लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंपा के प्रचारक ने प्रिंसिपल पर लगायामारपीट का आरोप

*लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंपा के प्रचारक ने प्रिंसिपल पर लगायामारपीट का आरोप।*
*विद्यालय परिसर के अंदर प्राचार्य ने विद्यालय के प्रचारक को दी जान से मारने की धमकी।*
*ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 9 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंमपार के परिचारक लल्लन सिंह पुत्र स्वर्गीय हरीराम सिंह ने प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लगाई न्याय की गुहार।
आपको बताते चले कि प्रार्थी लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंमपार में परिचारक के पद पर कार्यरत है।
दिनांक 22 फरवरी 2025 को विद्यालय के अंदर परीक्षा का कार्यक्रम चल रहा था। पूर्व निलंबित प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ विद्यालय परिसर में दाखिल होकर वीडियो बनाने लगे, और प्रार्थी द्वारा मना करने पर राजदेव तिवारी द्वारा प्रार्थी के बाएं कान पर कई बार थप्पड़ मारा गया तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया गया।
इस घटना की सूचना नजदीकी महुली थाना को दिनांक 28 फरवरी 2025 को दिया गया। मगर कोई कार्यवाही महुली थाना द्वारा न होने पर पुनः तहसील समाधान दिवस पर 8 मार्च 2025 को लल्लन सिंह द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई। मगर खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस कृति पर प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई होना चाहिए जो कि न्याय संगत है।