क्षेत्र पंचायत की बैठक में मनरेगा के भुगतान को लेकर जोरदार चर्चा।

0

क्षेत्र पंचायत की बैठक में मनरेगा के भुगतान को लेकर जोरदार चर्चा।

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया-ब्लाक रिसिया के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की हंगामे दार बैठक हुई,जिसमे मनरेगा के भुगतान को लेकर रोष जाहिर किया गया, मनरेगा भुगतान की शुरुआत होने से बैठक में राहत की सांस ली गई है।
बैठक की अध्यक्षता रीना जायसवाल प्रमुख ने करते हुए कहा कि जल्द मनरेगा के भुगतान किए जायेंगे,विशेषकर मजदूरों का भुगतान जल्द किया जाएगा। बैठक में पिछली कार्यवाही का ब्योरा लिया गया,और नए एजेंडे में बाल विकास एवम महिला कल्याण की योजनाएं, ग्रामीण पेयजल, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचम राज्य वित्त/15वा वित्त(केंद्रांश) की योजनाओं पर विचार के साथ चर्चा की गई। साथ ही अन्य विषयों पर भी विचार हुए। बैठक का संचालन सुरेश प्रसाद गौतम खंड विकास अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि, सी डी सीपीआईओ रिसिया,डा 0मया राम वर्मा,महेश मिश्र सचिव,मंशा राम यादवसचिव,प्रदीप निषाद,इंद्रसेन, संजय त्रिपाठी अध्यक्ष प्रधान संघ ,सरोज सिंह, रमा शंकर सिंह प्रधान,निजामुद्दीन, शिव प्रसाद प्रधान,समसुद्दीन, आरिफ खान प्रधान,राम निवास प्रधान सहित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...