कृषि विज्ञान केन्द्र में फील्ड लेवल कार्मिको की बैठक सम्पन्न

कृषि विज्ञान केन्द्र में फील्ड लेवल कार्मिको की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 17 जुलाई। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच में कृषि विभाग के फील्ड लेवल कार्मिको की बैठक उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी बहराइच शिशिर कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए व बी तथा जिले के सभी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, बीटीएम उपस्थित रहे। उप निदेशक कृषि ने विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की तथा सभी कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होनें जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी ग्रुप बी को निर्देश दिया कि फील्ड विजिट कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों का बीमा कराने हेतु प्रेरित करें ध्यान रहे 31 जुलाई 2025 प्रधानमंत्री फसल बीमा करने की अंतिम तिथि है, इसके पूर्व किसानो को अधिक से अधिक फसल बीमा से जोड़ना है।
डीडी एग्रीकल्चर ने उपस्थित वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए को निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर उपस्थित होकर सभी कर्मचारियों की दय-नंदानी का अवलोकन करें,तथा उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। दादा एग्री ने निर्देश दिया कि समस्त नेचुरल फार्मिंग क्लस्टर प्रभारी अपने अपने क्लस्टरों में कम से कम 16 दिवस उपस्थित सुनिश्चित करें।अन्यथा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसका उत्तरदायित्व संबंधित कर्मचारियों का होगा। डीडी एग्री ने कहा कि जनपद में आयोजित हो रहे डिमॉन्स्ट्रेशन की सप्ताह में 3 दिवस अवश्य विजिट करें। फील्ड डे आयोजित कर कराए जा रहे कार्यों की जनपद के दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञप्ति भी दे ,जिससे आस पास के किसान भी डिमॉन्स्ट्रेशन पद्धति से लाभान्वित हो सके। डीडी एग्री ने पीएम किसान योजना के तहत अवशेष डेटा का सत्यापन शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा भी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उपस्थित क्षेत्रीय कर्मचारियों को फेरोमेन ट्रैप के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। फेरोमेन ट्रैप के उपयोग से कीड़े मकोड़े पर नियंत्रण पाया जा सकता है तथा सब्जियों में उपयोग होने वाले रसायनों से बचा जा सकता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है।