जिला कृषि अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशानुसार उर्वरको की जाँच हेतु औचक छापेमारी की गयी
*जिला कृषि अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशानुसार उर्वरको की जाँच हेतु औचक छापेमारी की गयी।*

जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव ने बताया है कि शासन द्वारा आकस्मिक छापे डालने हेतु जारी किए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच हेतु कृषि विभाग एवं मजिस्ट्रेट की तीन संयुक्त टीम तहसीलवार क्रमशः तहसील धनघटा मे उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी धनघटा, तहसील खलीलाबाद मे डा0 सर्वेश कुमार यादव एवम् उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे व तहसील मेहदावल में भूमि संरक्षण अधिकारी सी पी सिंह एवम उप जिलाधिकारी मेहदवाल की टीमें गठित कर फास्फेटिक उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापामार की कार्यवाही संपादित की गई।
तहसील धनघटा मे कुल 06 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे से 03 नमूना ग्रहण कर 01 दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। तहसील खलीलाबाद मे कुल 15 दुकानों का निरीक्षण कर 4 नमूने NPKS , SSP के ग्रहण करते हुए 2 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, एक (मौर्य खाद भंडार)को दुकान बंद करने के कारण तथा दूसरे (शिवजी खाद भंडार)को स्टॉक बोर्ड मे खाद की मात्रा नही प्रदर्शित करने के कारण। तहसील मेहदावल मे 7 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 1 नमूना ग्रहण किया गया।
इस प्रकार जनपद मे उर्वरकों जांच हेतु औचक छापे मे कुल 28 दुकानों का निरीक्षण कर कुल 3 दुकानों को नोटिस जारी कर कुल 8 ग्रहीत नमूनों को प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु प्रेषित किया जायेगा। यदि नमूने का परिणाम अमानक आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1983 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
