क्राप कटिंग के लिए प्रशिक्षित किये गये राजस्व कार्मिक

क्राप कटिंग के लिए प्रशिक्षित किये गये राजस्व कार्मिक
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 02 जुलाई। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन से खरीफ 2025-26 1433 फसली के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ क्राप कटिंग प्रशिक्षण सत्र 2025-26 का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी प्रत्युश रंजन द्विवेदी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी महेन्द्र वर्मा, सहायक भू-लेख अधिकारी राजेश कुमार यादव द्वारा तहसीलों के राजस्व निरीक्षकों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो को त्रुटि रहित क्राप कटिंग कराने एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के सम्बन्ध में व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मौसम में क्राप कटिंग का शत-प्रतिशत कार्य भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये सी.सी.ई. एग्री एैप के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सी.सी.ई. एग्री एैप डाउनलोड करके पूर्व में ही स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। क्राप कटिंग के पश्चात राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डाटा लोड करते ही सम्बन्धित डाटा एैप के माध्यम से सीधे राजस्व परिषद को पहुॅच जाता है। इससे लोगों में क्राप कटिंग के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है तथा इस कार्य में पारदर्शिता भी आयी है।