कोतवाली पुलिस खलीलाबाद के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी 750 किलो अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

कोतवाली पुलिस खलीलाबाद के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी 750 किलो अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पटाखों के अवैध भंडारण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। पटाखों से भरा डीसीएम को ड्राइवर सहित कोतवाली पुलिस द्वारा याकूब होटल गली बरदहिया बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले की आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पटाखों के अवैध भंडारण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडे अपने हमराहियों के साथ याकूब होटल गली बरदहिया बाजार में पहुंचकर खड़ी डीसीएम नंबर UP 32 KN 6393 की तलाशी के दौरान डीसीएम के अंदर से 27 घंटे अवध पटाखे बरामद किया गया जिसकी कुल वजन 750 किलो आता गया है जिसकी बाजार में कीमत लाखों में माना जा रहा है।
डीसीएम के ड्राइवर से जो घंटा से पूछ का ताज किया गया तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र देवराज सिंह निवासी ओरी लाल पुरवा थाना जैदपुर जिला बाराबंकी बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार द्वारा पूछताछ में बताया कि अपने इस डीसीएम में पटाखा लिया हूं जिसको लखनऊ से लेकर खलीलाबाद के निवासी पीयूष को देने के लिए जा रहा हूं उसने बताया कि इससे पहले भी इस गाड़ी से पियूष को पटाखा दिया हूं लेकिन उसकी दुकान वह घर नहीं देखा हूं और ना ही उसके पटाखे के लाइसेंस के बारे में मुझे जानकारी है पीयूष मोबाइल के जरिए बात करके रोड पर ही अपना सामान लेकर जाता है ड्राइवर के पास से बरामद पटाखों का कोई लाइसेंस या कागजात नहीं है।
कोतवाली पुलिस द्वारा फर्ज बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त प्रकरण में थाना खलीलाबाद पर मुकदमा आरक्षित संख्या 952/2024 धारा 287 बी एन एस व 9( ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत पंजीकृत किया गया।