कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले में अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले में अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा जनपद में हुई चोरी के मामले में लिप्त गैर जनपदीय चार अभियुक्तों को औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 19 के श्मशान घाट से गिरफ्तार किया गया।
आप को बताते चले कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिरों के मध्यम से सूचना मिली कि रात्रि को 11बजे चार युवक संदिग्ध अवस्था में औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 19 पर बने श्मशान घाट के पास चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी पंकज पांडे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने हमराहियों के साथ अद्योगिक क्षेत्र में बने श्मशान घाट के पास दबिश देकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान चोरी मे प्रयोग आने वालें आला नकब 02 अदद गैस कटर पाईप 01 अदद टार्च एक अदद महिन्द्रा सूप्रो पिकप 09 आक्सीजन गैस सिलेण्डर 03 अदद LPG गैस सिलेण्डर तथा चोरी मे बरामद कुल 30000 रुपये नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अंतर्जनपदीय जिनके नाम क्रमशः 01- राजेशकुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलियां थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02-इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रूधौली जनपद बस्ती।
03- सूरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम बीरपुर भरपूरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा।
04 – हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानू कोईया थाना डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर।
इस गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग वाहन सख्या UP 51 CT 1902 से घूम घूम कर चोरी करते है।आज भी ये लोग चोरी की नियत से आये थे।
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को ओसवाल कारखाना में लोहा काटने व चोरी के नियत से आये थे मगर लोगों के आने जाने की वजह से अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और 09 ऑक्सीजन सिलेंडर ,03 LPG गैस सिलेंडर,एक अदद पाइप कटर मशीन छोड़ कर भाग गए।
इसके बाद 16अक्टूबर 2025 को अचकवापुर नेशनल हाईवे के किनारे टांसफार्मर से तेल निकाल कर नेपाल भेचे थे जिसके एवज में 30000मिले थे जिसको लोगो ने आपस में बांट लिया था।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल उ0नि0 मोती लाल यादव,उ0नि0 राकेश कुमार, हे0का0 नूरुद्दीन खां,का0 भानु प्रताप सिंह,का0 राजन कुमार यादव,हे 0का0 संपूर्णा नन्द यादव,का0 जनार्दन प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।