किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी होने पर कार्यक्रम का आयोजन

किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी होने पर कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
ब्लाक सभागार मे आयोजित हुआ कार्यक्रम, कई किसानों को किया गया सम्मानित
रिसिया-बहराइच रिसिया के ब्लाक सभागार मे राजकीय कृषि बीज भंडार व कृषि रक्षा इकाई के तत्वावधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला महामंत्री धीरेंद्र कुमार आर्य व भाजपा किसान मोर्चा के हरिशचंद्र जायसवाल मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल शामिल हुए।
किसानो को करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की आज प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि की बीसवीं किश्त जारी की गई है यह किसानों के खाते सीधे जायेगा जिससे किसान लाभान्वित होंगे। हरिश्चंद्र ने कहा की केंद्र व प्रदेश की सरकार सदैव किसानो के हित के लिये तैयार है। प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा की सरकार सभी किसानों को समान रूप से यह निधि देती है। उन्होने कहा की इस किसान सम्मान निधि से छोटे किसानों को काफी आत्मबल मिलता है और वे इस धनराशि से कृषि से संबंधित कार्यों मे उपयोग करते है। इस दौरान जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ महेश कुमार अग्रवाल, अपना दल के विधानसभा अध्यक्ष राममोहन पटेल, कृषि विभाग के प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, उमा पाल सैनी, उत्तम पटेल, राहुल कुमार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।