खुदकुशी मामले में पत्नी का तहरीर देने से इनकार,खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली का मामला

खुदकुशी मामले में पत्नी का तहरीर देने से इनकार,खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली का मामला
गोरखपुर -खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में फंदे से लटककर युवक की खुदकुशी मामले में पत्नी ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। पत्नी ने अवसाद में आकर पति के खुदकुशी की बात कहते हुए कर्ज देने वालों की गलती से इनकार करते हुए तहरीर देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के सर्राफा-पार्षद के भाई को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं, पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।
रामपुर मलौनी गांव निवासी सागर श्रीवास्तव (32) राजघाट के बसंतपुर में एक सोनार के दुकान पर काम करता था। इसी दौरान एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। वह ससुराल में ही रहता था। पिछले छह महीने से वह काम छोड़ दिया था। रुपये की कमी होने की वजह से कई लोगों से कर्ज ले लिया था। एक सर्राफ के भाई से एक लाख रुपये व पार्षद के भाई से भी इतने ही रुपये लिए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में दोनों उससे अपना रुपया मांगने गए थे, जिसके बाद वह अपने गांव गया और खुदकुशी कर लिया था। यह जानकारी आने के बाद खजनी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पत्नी से तहरीर मांगी थी। लेकिन, पत्नी ने तहरीर देने से इनकार कर दिया। एसओ खजनी अनूप सिंह ने बताया कि खुदकुशी करने वाले युवक की पत्नी से तहरीर मांगा गया था, लेकिन उसने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस वजह से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।