खेत गयी नाबालिग को भगा ले गया आरोपी

खेत गयी नाबालिग को भगा ले गया आरोपी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
नानपारा-बहराइच। कोतवाली नानपारा के गांव निवासी ने अपने नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जबकि इसके 3 वर्ष पूर्व भी इसी बालिका को कुछ लोग भगा ले गए। कोतवाली ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।
कोतवाली के अंतर्गत रहने वाले पिता ने बताया की 17 जनवरी को पेशी के लिए गया और मेरी नाबालिग बेटी खेत में गयी थी और वहां से गायब हों गयी। पीड़ित पिता ने शक व्यक्त करते हुए ध्रुव कुमार सोनकर पुत्र ज्वाला प्रकाश सोनकर निवासी विश्वनाथ गांव के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। गौरतलब हैं की आज से तीन वर्ष पूर्व अगस्त 2021 में इसी नाबालिग को विश्वनाथ गांव के ध्रुव,अर्जुन पुत्र मोंगरे, बचन मोंगरे पुत्र मोहन को भगा ले जाने के खिलाफ तहरीर दिया था जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी मुकदमे की पेशी पर पिता की जाने पर नाबालिग को ध्रुव कुमार सोनकर पर भगा ले जाने का आरोप लगाया।