खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया देवराडतुला के ग्राम सचिवालय का लोकार्पण

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया देवराडतुला के ग्राम सचिवालय का लोकार्पण
गोरखपुर-हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खजनी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवराडतुला में स्थित ग्राम सचिवालय का लोकार्पण शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला द्वारा किया गया, इस दौरान एडीओ पंचायत राजीव दूबे, ग्राम सचिव रोशन सिंह सहित ग्राम पंचायत के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान देवराडतुला जनार्दन यादव द्वारा मनरेगा और राज्य वित्त द्वारा इस पँचायत भवन को बनवाकर गांव वालों को मिनी सचिवालय समर्पित किया गया। अत्याधुनिक पँचायत भवन के लोकार्पण पर लोगो की भीड़ जुटी रही।