खलिहान की जमीन पर विवाह भवन बनने के विरोध में दिया गया ज्ञापन।

खलिहान की जमीन पर विवाह भवन बनने के विरोध में दिया गया ज्ञापन।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी संत कबीर नगर के कार्यालय पर मोहल्ला बरई टोला वार्ड नंबर 3 नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के निवासियों का एक जन समूह जिला अधिकारी से मिलकर नगर पालिका द्वारा खलिहान की भूमि पर विवाह भवन बनने को रोकने को लेकर डीएम को लिखित ज्ञापन दिया। अश्वनी चौरसिया ने बताया कि बरई टोला में रहने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा लोग खेतिहर हैं, और कृषि कार्य करते हैं तथा बढ़ई टोला में खलिहांन की जो जमीन है उस पर पीढ़ी दर पीढ़ी से खलिहान के रूप में लोग उपयोग कर रहे हैं । इस खलिहान पर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद द्वारा विवाह भवन बनाया जा रहा है अगर भवन बन गया तो वहां की जनता का खलिहान खत्म हो जाएगा इसी को रुकवाने के संदर्भ में लोगों ने डीएम को एक लिखित ज्ञापन पत्र सौंपा । ज्ञापन देते समय रामदीन चौरसिया, शिव प्रसाद, संतोष कुमार, अरविंद चौरसिया, प्रेमदीन, संगीता देवी राकेश, दुर्गेश, मूलचंद, दीनदयाल, दिनेश कुमार, सुशीला देवी, कमलावती देवी अमरनाथ आदि लोगों के साथ 50 की संख्या में बरई टोला मोहल्ला वासी मौजूद थे ।
रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य