खलीलाबाद नगर पालिका के बजरंग नगर निवासियो द्वारा सड़क को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र।

खलीलाबाद नगर पालिका के बजरंग नगर निवासियो द्वारा सड़क को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 21 मई 2025 को खलीलाबाद नगर पालिका परिषद अंतर्गत जनता मार्ग बजरंग नगर निवासियो द्वारा सही ढ़ग से रास्ता न होने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम के सापेक्ष एडीएम को लिखित ज्ञापन दिया गया।
आपको बताते चलें कि खलीलाबाद नगर पालिका परिषद अन्तर्गत बजरंग नगर वार्ड न0- 17 में रास्ते पर नगर पालिका द्वारा रास्ते से सम्बंधित कोई भी निर्माण कार्य का कोई भी काम नही कराया गया है। लोगो को आते जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहा के निवासियो द्वारा सड़क पर मिट्टी डालकर आने जाने के लिए रास्ता को सुगम बनाया जाता है।
लेकिन बरसात होने पर रास्ते मे नही चल सकते हैं लोग और अभी बरसात आने वाला है। समस्याये और बिकट हो जायेंगे ।
रास्ते को लेकर वार्ड के सभासद तथा नगर पालिका अध्यक्ष और सदर विधायक को भी सूचित किया गया ।
परन्तु सारे लोगो के द्वारा आश्वासन ही दिया जाता है।
इसलिए सारे लोग इकटठा होकर सड़क बनवाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिये और सड़क बनवाने की मांग किया। ज्ञापन देते समय सुमन देवी, गायत्री पाण्डेय,ममतादेवी मिनती देवी, बबिता देवी, सुदामा देवी, मन्जू पाण्डेय, आरती पाठक, मीरा देवी, हेमन्त कुमार यादव, प्रेम नरायण, सुमन, रण विजय, संगम देवी, रहमान, आशिफ आदि लोग दर्जनो की संख्या मे मौजूद रहे।