खजनी के बसडीला में रामलीला मंचन कार्यक्रम हुआ संपन्न

खजनी के बसडीला में रामलीला मंचन कार्यक्रम हुआ संपन्न
खजनी- गोरखपुर !खजनी ब्लाक क्षेत्र के बसडीला ग्राम सभा में रामलीला मंचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। रामलीला मंचन कार्यक्रम में रावण एवं विभीषण संवाद एवं रावण द्वारा विभीषण को लंका से जाना व भगवान श्री राम द्वारा रावण का वध करके विभीषण को पुनः राजा बनाकर अयोध्या को प्रस्थान करने का प्रसंग किया गया।जिसमें आज का कार्यक्रम कि अध्यक्षता ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा और मंच का संचालन महामंत्री प्रभास शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि हम सब क्षेत्र वाशियो के लोक प्रिय ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह द्वारा प्रभु श्री राम चंद्र दरबार की झांकी का आरती उतारा गया उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अंशुमाली धर भक्ति बशीयाखोर के प्रधान द्वारा संतोष सिंह द्वारा भी प्रभु श्री राम चंद्र आरती किए समाज सेवी सच्चिदानंद पांडेय और ग्राम पंचायत के वरिष्ठ गौरी शंकर शर्मा आत्मा नारायणन शर्मा आद्या शर्मा सभापति शर्मा हेमंत शर्मा जी कृष्ण मोहन शर्मा
जयराम शर्मा रामाश्रय शर्मा सच्चिदानंद शर्मा दिनेश शर्मा आदि लोगों द्वारा प्रभु की आरती किया गया। कार्यक्रम का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।