खजनी ब्लाक के उर्दू बाबू का बिदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न

खजनी ब्लाक के उर्दू बाबू का बिदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न
खजनी – गोरखपुर !खजनी ब्लाक के शकिल अहमद उर्फ उर्दू बाबू का कार्यकाल आज समाप्त हो जाने से पुरे ब्लाक कर्मचारी जिसमें बी डी ओ साहब, ग्राम बिकाश अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित होकर ब्लाक सभागार में सम्मानित कर बिदाई किया गया। बताते चलें कि बी डी ओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि उर्दू बाबू का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा जब भी आफिस आते अपने कार्य पर ध्यान देते थे। इनकी बिदाई माल्यार्पण कर साल ओढ़ाकर एवं डायरी छाता अंग वस्त्र देकर किया गया।बिदाई समारोह में उर्दू बाबू ने कहा कि खजनी ब्लाक में जब तक रहे सभी कर्मचारियों का बहुत स्नेह रहा ।इस कार्यक्रम में सचिव तनवीर अहमद सन्तोष तिवारी,अंसारी, इन्द्र सेन सिंह, चैतन्य, लोकनाथ, गंगा प्रसाद,सोनू सिंह, ग्राम प्रधान सन्तोष सिंह, सोनू, सतीश यादव,राम ललीत, गणेश यादव झिनक ्बेलदार सहित सैकंडों कर्मचारी उपस्थित रहे।