कटिलिया चौराहा में परचून की दुकान म लगी आग: 20 लाख की सामग्री जलकर राख

कटिलिया चौराहा में परचून की दुकान म लगी आग: 20 लाख की सामग्री जलकर राख
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया के कटिलिया चौराहे पर स्थित किराना की दुकान में देर रात 3बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई,आग ने विकराल रूप धारण किया,जिससे सारा सामान जल गया।आग पर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड के सहयोग से काबू पाया,तब तक लाखो की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी।
थाना रिसिया के कटिलिया चौराहे परअब्दुल मोविन पुत्र दिलावर खा निवासी सुबराती पुरवा, देवरनिया थाना गिरंट जनपद श्रावस्ती की किराने की दुकान है ,बुधवार की देर रात दुकान बंद कर गांव चले गए,तभी अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई,इनको ग्रामीणों ने फोन से सूचना दिया,सुबह जब छ बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब आग पर काबू किया जा सका है।तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था,पीड़ित ने इसकी सूचना अभी पुलिस को नहीं दी है।