कस्बा महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गयी युवक की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्ता
Oplus_131072
*कस्बा महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गयी युवक की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच।पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में कमल शंकर चतुर्वेदी थानाध्यक्ष हरदी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुनियोजित षडयन्त्र के तहत साम्प्रदायिक उन्माद फैलाते हुये एक युवक की बर्बर्तापूर्ण तरीके से निर्मम हत्या की घटना कारित करने व महराजगंज कस्बे मे आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 103(2), 249, 61(2) BNS व 3/25/30 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 380/24 धारा 191(2), 191(3), 324(4), 324(5), 326(G), 109, 309(4) BNS पंजीकृत किया गया था । अभियोग पंजीकरण के उपरान्त इस घटना में अभी तक कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसी के क्रम में आज इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता खुर्शीद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । ख़ुर्शीद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद अहमद द्वारा दुर्गा मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा में सांप्रदायिक भावना से दुष्प्रेरित होकर सुनियोजित तरीके से अवरोध उत्पन्न किया गया, जिसके उपरांत उक्त साम्प्रदायिक घटना घटित हुई। विवेचना के क्रम में यह भी तथ्य प्रकाश में आए हैं कि ख़ुर्शीद अहमद द्वारा ही इससे पूर्व गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा में भी सांप्रदायिक भावना से विघ्न उत्पन्न किया गया था । दुर्गा मूर्ति विसर्जन में सांप्रदायिक घटना कारित करने के उपरांत खुर्शीद अहमद अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पार कर कई दिनों तक नेपाल में जाकर छुप गया था। आज स्थानीय पुलिस द्वारा खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में निरुद्ध करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जा रहा है ।
