करेंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत

*करेंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत*
*धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी में हुई घटना, परिजनों में छाया मातम*
*संतकबीर नगर- धनघटा* धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में रविवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय अमरजीत साहनी पुत्र पंचदेव साहनी की मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मलौली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मौत की घटना से स्वजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार अमरजीत साहनी सुबह अपने घर पर स्नान करने के बाद गमछा पहन कर बाहर किसी काम से गए हुए थे। इस बीच घर के सामने वह विद्युत तार की चपेट में आ गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अमरजीत जमीन पर गिर कर तड़पने लगे। परिवार के लोगों ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए। जहां डॉक्टर ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना परिजनों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत की घटना से गांव में भी मातम पसर गया।