कनौज के कोल्ड स्टोर मे मजदूरी पर काम करने के लिये ठेकेदार से एडवांस ली मजदूरी

*कनौज के कोल्ड स्टोर मे मजदूरी पर काम करने के लिये ठेकेदार से एडवांस ली मजदूरी*
*मजदूरी के नाम पर लिया पैसा फिर नही गये मजदूरी पर, अब दे रहे है ठेकेदार को धमकी*
*थाने पर तहरीर देकर पीडित ने लगाई न्याय की गुहार*
*रिपोर्ट दिलशाद अहमद*
*आज का भारत लाइव*
रिसिया-बहराइच। थाना रिसिया निवासी एक युवक ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है की कोल्ड स्टोर मे मजदूरी करने के लिये कुछ मजदूरों ने उससे एडवांस पैसा ले लिया लेकिन मजदूरी करने नही गये। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने मजदूरों से पैसे मांगे तो उन वे लोग धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम बलभद्रपुर के मजरा नंदापुरवा निवासी इदरीस पुत्र हसमत ने रिसिया थाने पर तहरीर देकर बताया की वह कन्नौज स्थित साकिर अली कोल्ड स्टोर मे मजदूरों के ठेकेदारी का कार्य करता है। पीड़ित थाना क्षेत्र के नंदापुरवा निवासी मुंशी लाल यादव, गुरचाही निवासी मंशा राम, चौधरी, राहुल, ननके, पिंटू, गुड्डन, मन्नू, बहपूल, शेबू, बनकटी निवासी रिंकू, गुल्ले, पिंटू, पेशकार, चमारनपुरवा निवासी अमरनाथ, भुजऊ, कैलाश व जलाल पट्टी निवासी चंदर आदि ने मजदूरी करने के लिये एडवांस पैसा ले लिया लेकिन मजदूरी करने कोल्ड स्टोर नही गये। जब काफी समय बीत गया तो पीडित पैसे मांगने उन लोगो के घर तो ये लोग उसे धमकाते हुए मारपीट पर अमादा हो गये। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध मे थाने का प्रभार देख रहे उप निरीक्षक अमितेंद्र सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।