कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैम्बर बनाने के लिए वकीलों ने सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैम्बर बनाने के लिए वकीलों ने सौंपा ज्ञापन
संत कबीर नगर । कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैम्बर के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन व चैम्बर निर्माण कराने के लिए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलेक्ट्रेट पंहुच कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश को दिया । एडीएम ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ।
जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा व महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र व महामंत्री राकेश जी मिश्र ने बताया कि मांग पत्र में कलेक्ट्रेट में ही अधिवक्ता भवन बनाने की मांग की गई है । चैम्बर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में ही भूमि का चिन्हांकन कराने तथा उसके निर्माण के लिए पूर्व में आए धनराशि को वापस कराने की मांग भी किया गया है । इसके अलावा स्टेडियम गेट से दीवानी न्यायालय जाने वाले सड़क के दोनों तरफ इंटरलाकिंग कार्य शुरु कराने , सिविल कोर्ट में स्थित अधिवक्ता चैम्बर के सामने हो रहे जल जमाव स्थल पर मिट्टी का भराव कराने , पानी के निकास के लिए नाला निर्माण कराने तथा चैम्बर के दोनों तरफ पाथवे व इंटर लॉकिंग कराने की मांग शामिल है । इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , पूर्व महामंत्री चतुर जी शुक्ल , सुनील कुमार पांडेय , प्रमोद यादव , सुशांत मिश्र समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
