कैरियर गाइडेंस बेहतर कैरियर चुनने को छात्रों को मिला मार्ग दर्शन!!
कैरियर गाइडेंस बेहतर कैरियर चुनने को छात्रों को मिला मार्ग दर्शन!!

संत कबीर नगर-राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली में बुधवार को प्रधानाचार्या निशा यादव की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्रनाथ व विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनव सिंह के द्वारा किया गया। जिनमें बच्चों को उनके लक्ष्य निर्धारित करने तथा उन्हें प्राप्त करने हेतु विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।छात्रों ने सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी व व्यवसाय सम्बन्धी जिज्ञासा को अतिथियों से साझा करते हुये उसका तर्कपूर्ण समाधान को प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को पंख पोर्टल के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक मार्गो पर अपनी रुचि व विषय ज्ञान के अनुरूप पूरी मेहनत व लग्न से लगकर भविष्य में अपने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि अभिनव सिंह ने कक्षा 10व12के बाद मनो वैद्यानिक, वैज्ञानिक, तकनीकी क्षेत्रों को विस्तार से समझाते हुये सरकारी नौकरियों के साथ निज व्यवसाय तथा प्राइवेट नौकरियों के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या निशा यादव ने विद्यार्थियों को उनका लक्ष्य प्राप्त करने में उनका पंख पोर्टल कितना सहायक है। इसके महत्व को समझाया तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रेरित किया। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा धर्मेंद्र मिश्र ने छात्रों को सपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने की बात की साथ ही कहा कि वे किसी के दबाव में न आकर अपना स्वयं आंकलन करें। इससे पूर्व सभी अतिथियों के ने बच्चों के द्वारा बनाई गई पंख डायरी व अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन ओमकार मिश्र ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या निशा यादव, धर्मेंद्र मिश्र, ओमकार मिश्र, प्रधानाचार्य आर एन शुक्ल जामडीह, ममता मिश्रा, दीपिका मिश्रा, सीमा, रेशमा आदि शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।
